Uncategorized

शौर्य के लिए मसीहा बने समाज सेवी सुमित बंसल समाज के लिए हरसंभव मदद के लिए रहते है तैयार

बिलासपुर-अग्रवाल समाज के एक ऐसे व्यक्ति है जो किसी भी समाज के व्यक्ति की समस्या या परेशानी देखकर उसकी आर्थिक मानशिक शारीरिक रूप से हमेशा मदद के लिए तैयार रहते है हर संभव मदद करते हैं,सुमित बंसल हमेशा गरीबों के मसीहा बनकर सामने खड़े रहते हैं चाहे वो किसी समाज के सेवा की बात हों,सुमित बंसल द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा,रोजगार में भी भरपूर रूप से संपूर्ण योगदान रहता हैं, ऐसा ही सुमित ने नेक काम करते हुए 5 साल का शौर्य अग्रवाल पिता मुकेश अग्रवाल रतनपुर के गांधी नगर वार्ड नंबर 02 निवासी हैं शौर्य पांच साल का बच्चा हैं बच्चे को कैंसर हो गया था माता पिता बच्चे के इलाज करवाने में असमर्थ थे उनके बच्चे को अग्रवाल समाज के लोगो से सुमित बंसल ने राशि इकट्ठा करके उपचार के लिए रायपुर के बालको मेडिकल कैंसर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और उसके इलाज के लिए राशि कम पड़ने पर बिलासपुर विधायक व सांसद के सहायता से मुखयमंत्री सहायता कोष से राशि इलाज के लिए पास करवाया, और छह माह तक समय समय पर बच्चे की देखभाल के लिए बालको हॉस्पिटल जाते रहे,जिसके बाद 5 साल का शौर्य आज घर में स्वस्थ है उसके चेहरे में खुशी है साथ ही उसके माता पिता के चेहरे में भी अग्रवाल समाज रतनपुर ने खुशी ला दी हैं अब शौर्य के पिता मुकेश अग्रवाल ने
मिडिया को जानकारी देते हुए कहा की भगवान ने सुमित बंसल के रूप में अपना दूत भेजकर हमारे बच्चे को नया जीवन दान दिया है हम सुमित बंसल की लम्बी आयु की कामना करते है भगवान से प्रार्थना करते है की सुमित बंसल भगवान के दूत के रूप में ऐसे ही दिन दुःखियो का दुख तकलीफ दूर करते रहें, भगवान इनको लम्बी उम्र दे,साथ ही उन्होने अग्रवाल समाज रतनपुर व छत्तीसगढ़ सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है , 5 साल के शौर्य की जान बच गई हैं,अब परिवार के बीच फिर से दोबारा रौनकता आ गई हैं।
आपको बता दे कि सुमित हर समाज के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं , सुमित बंसल ने आदिवासी क्षेत्र के लोगों को हिंदू धर्मांतरण से रोकने के लिए व हिंदुत्व की रक्षा के लिए कहा ,बंसल ने सर्दी व ठंड से बचने के लिए आदिवासियों को कंबल वितरण किया साथ ही राशन वितरण किया गया है
जिसको लेकर आदिवासियों ने सुमित बंसल का आभार जताया

Related Articles

Back to top button