देश दुनिया

शाकाहार एवं नशामुक्ति से जीवन रहता है सुखमय- खुमान सिंह

शाकाहार एवं नशामुक्ति से जीवन रहता है सुखमय- खुमान सिंह

शिक्षक और प्रतिभावान छात्रों का शौर्य संगठन ने किया सम्मान

उत्कृष्ट कार्यशैली हेतु शौर्य संगठन के फलेंद्र, सुरेश व लक्ष्मी को अमेरिका से मिला प्रमाण पत्र

उतई/दुर्ग:- बी एजुकेटेड मूवमेंट संयुक्त राष्ट्र अमेरिका एवं नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोड़िया द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार शाम को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
शौर्य संगठन के शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग प्रभारी सुरेश साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके विभाग के नेतृत्व में आयोजित किया गया था जिसमें शिक्षकों व प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिडिल स्कूल गोरकापार के प्रधानपाठक खुमान सिंह भारद्वाज, प्राइमरी स्कूल कोकड़ी के प्रधानपाठक संदीप यादव, धनोरा संकुल समन्वयक देवेंद्र निषाद, शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में बी एजुकेटेड मूवमेंट यूएसए के द्वारा शौर्य संगठन द्वारा संचालित फ्री कोचिंग क्लास के गणित शिक्षक फलेंद्र पटेल, विज्ञान शिक्षक सुरेश साहू, अंग्रेजी शिक्षिका लक्ष्मी निषाद, फ्यूचर गर्ल्स कोचिंग 2022 बैच में कक्षा दसवीं में 92प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली वाणी निषाद सहित सभी अतिथियों का प्रमाण पत्र, मैडल, प्रतीक चिन्ह एवं गिफ्ट के माध्यम से सम्मान किया गया।
शौर्य संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने बताया कि संगठन अनिवार्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को विशेष महत्व देते हुए शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग के माध्यम लगातार ग्राम व आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता के प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें फ्यूचर गर्ल्स फ्री कोचिंग, पुस्तक सहायता कार्यक्रम, शिक्षित बनो अभियान शामिल है साथ ही हाल ही में पीएससी, व्यापमं व प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी हेतु नया बैच शुरू किया गया है।
प्रधानपाठक खुमान सिंह भारद्वाज ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को नशामुक्त एवं सात्विक जीवन जीने के लिए विशेष जोर दिया। कहा शाकाहार-सदाचार और नशा से मुक्त जीवन सुखमय होता है। हर किसी को जीवन में सदाचार को अपनाना चाहिए। उन्होंने उत्सवों या कार्यक्रमों में उपहार स्वरूप पुस्तक व पौधे भेंट करने की अपील की।
संदीप यादव ने कहा गुरुओं का उत्कृष्ट समाज के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। प्रत्येक छात्रों को अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए साथ ही शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अपना प्राथमिक उत्तरदायित्व समझते हुए निर्वाह करना चाहिए।
शिक्षक देवेंद्र निषाद ने शौर्य संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा जीवन में संगठन का स्थान महत्वपूर्ण होता है, समाज में सफलता का महत्वपूर्ण आधार संगठन की मजबूती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है।
कार्यक्रम का संचालन संगठन के कार्यक्रम समन्वयक व एनवाईवी यादवेंद्र साहू एवं शिक्षा विभाग की सह-प्रभारी ममता साहू ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में केसरी, वाणी, अंजू, तोपेन्द्र, अंजू, आनंद, दीपक एवं संगठन के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button