Uncategorized

*मुख्यमंत्री ने किया शिक्षक दिवस स्मारिका का विमोचन*

*बेमेतरा -:* 06 सितम्बर 2022-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस स्मारिका का विमोचन किया। इस पत्रिका में शिक्षा जगत में नाम रोशन करने वाले सौभाग्यशाली प्रतिभावान शिक्षकों का वर्णन होगा, इस पत्रिका के माध्यम से नवीन प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में सृजनशीलता की और वृद्धि होगी एवं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में उनका नाम रोशन होगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षक सम्मान समारोह समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और आयोजन एवं प्रकाशन अपने उद्देश्य में सफल हो इसके लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ गुरूदयाल सिंह बंजारे, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, लक्ष्मण चंद्राकर, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे, कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button