Uncategorized

*कलेक्टर ने जनचौपाल के दौरान लोगों की सुनी फरियाद* *जनचौपाल में मिले 49 आवेदन*

*बेमेतरा-:* 06 सितम्बर 2022-कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन के साथ पहुंचे आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों को बारी-बारी से पूरी गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें

कलेक्टर जन चौपाल में ग्राम लावातरा निवासी सतरुपा बाई ने अपने पति की कोविड काल में मृत्यु पश्चात एक निजी बैंक में बीमा राशि भुगतान के संबंध में, ग्राम पतोरा निवासी चरणदास मानिपुरी ने बेजा कब्जा हटाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम मुलमुला निवासी नेतराम द्वारा पांच माह बीत जाने के बाद भी आबादी भूमि का सीमांकन नहीं होने के संबंध में। ग्राम सीलघट निवासी लीलाधर यादव द्वारा ग्राम पंचायत सीलघट में पदस्थ सचिव तारण निषाद द्वारा राशनकार्ड एवं वृद्धा पेंशन संबंधी कार्याें को पूर्ण नहीं करने के संबंध में, ग्राम भेंडरवानी निवासी परमानंद वर्मा द्वारा झिपनिया जलाशय की भेंडरवानी माईनर में प्रभावित भूिम का मुआवजा देने की मांग की, ग्राम नवागांवकला निवासी जमूना साहू द्वारा रोजगार गारंटी के अन्तर्गत मजदूरी दर भुगतान न होने के संबंध में, ग्राम झलमला निवासी मेहत्तर राम साहू द्वारा फसल बीमा की राशि नहीं मिलने के संबंध में, ग्राम पंचायत चक्रवाय निवासी शिवकुमार डहरिया द्वारा बोर पम्प ऋण के संबंध में, ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा निवासी लोकनाथ ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि दिलाने के संबंध में, ग्राम डोकला निवासी रामदास ने धान के बोनस की राशि नहीं मिलने तथा उक्त राशि को प्रदान किये जाने के संबंध में, भैसामुड़ा निवासी संतोष कुमार बंजारे ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिलने वाले अंतर की राशि में कुछ राशि प्राप्त हुई है और शेष राशि अभी तक नहीं मिलने के संबंध में, जय मां तुलसी स्व-सहायता समूह मूर्ता द्वारा आंगनबाड़ी में गरम भोजन संचालन करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए, ग्राम खुरुसबोड़ निवासी युगल किशोरी द्वारा एकीकृक बाल विकास परियोजना साजा अन्तर्गत आंगन बाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की नियुक्ति आदेश जारी करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि यदि तकनीकि कारणों से आवेदनों का निराकरण नहीं हो पा रहा हो तो इसकी सूचना संबंधित आवेदक को भी दी जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा, साजा, बेरला, नवागढ़ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button