कवर्धा

आवासीय कन्या शिक्षा परिसर की होगी मॉनिटरिंग, कलेक्टर ने मॉनिटरिंग के लिए महिला वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश

आवासीय कन्या शिक्षा परिसर की होगी मॉनिटरिंग, कलेक्टर ने मॉनिटरिंग के लिए महिला वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने पालकों के प्रतिनिधि चर्चा कर कन्या शिक्षा परिसर की समस्याओं से रूबरू हुए

कलेक्टर ने आश्रम छात्रावास एवं स्कूल प्रचार्य को शो-कॉज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कवर्धा, 06 सितंबर 2022। कवर्धा के समीप बोडला विकासखण्ड के ग्राम महराजपुर में संचालित आवसीय कन्या शिक्षा परिसर की मॉनटरिंग के लिए वरिष्ठ महिला अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रशासनिक एवं पालक संघ की ओर से मॉनिटरिंग के बाद इसकी रिपोर्ट संबंधित एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर श्री जनमेजय को दी जाएगी। कलेक्टर ने आवसीय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य को कक्षा समय में स्कूली बच्चों को सामुहिक रूप से छुटटी देने पर तथा छात्रावास अधिक्षिका को छात्रावास संचालन में लापरवाही बरतने की शिकायत पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
मंगलवार दोपहर को शासकीय कार्यालयीन दिनों में महराजपुर मे ंसंचालित आवासीय कन्या शिक्षा परिसर की छात्राए सामुहिक रूप से अपनी शैक्षणिक संस्थान एवं छात्रावास की समस्याओं को बताने के लिए जिला कार्यालय आ रही थी। कलेक्टर श्री जनमेजय को इस बात की सूचना मिलते ही उन्होने संबंधित बोडला एसडीएम श्री पीसी कोरी को कन्या शिक्षा परिसर भेज कर स्कूली बच्चों की समस्याएं एंव मांग की जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर ने पालकों की प्रतिनिधि को अपने कार्यालय बुलाकर उनके बच्चों को छात्रावास में होने वाली असुविधा की जानकारी ली। चर्चा के दौरान पालको ने कलेक्टर को अवगत कराया कि कन्या शिक्षा परिसर में मैन्यू के आधार पर नास्ता, भोजन, सब्जी नहीं दी जाती। साथ ही छात्रावास में साफ-सफाई और छात्राओं को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नही होने की शिकायत की गई। कलेक्टर ने इस शैक्षणिक संस्थान में स्कूली बच्चों को होनी वाली असुविधाओं और परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए इस संस्थान की मॉनटिरिंग के लिए नायाब तहसीलदार स्तर की अधिकारियों की ड्यूटी लागने के निर्देश दिए है तथा शैक्षणिक संस्थान में व्याप्त सभी समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूल में अध्यापन समय में स्कूली बच्चों को सामुहिक रूप जिला कार्यालय में आने के लिए छुट्ी देने पर प्राचार्य के विरूद्ध कडी नाराजगी जताई। साथ ही संस्थान के अधीक्षिका और प्राचार्य के विरूद्ध कारण बाताओं नोटिश जारी करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने सभी शैक्षणिक संस्थान में कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक व संबंधित विभाग के अधिकरियों के संपर्क नम्बर सार्वजनिक करने के दिए निर्देश, स्कूल समय में सामूहिक रूप से छुटी देने पर अधीक्षका और प्राचार्यों की होगी जिम्मेदारी

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिले के सभी आश्रम-छात्रावास, स्कूल एवं आंगनबाडी केन्द्र एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कलेक्टर, एसपी, संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के संपर्क नम्बर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए है। इस नंबर के माध्यम से छात्र-छात्राएं सीधी अपनी समस्याएं व्हाटसएप एवं कॉल के माध्यम से बता सकते है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त को भी निर्देशित करते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थान एवं आश्रम-छात्रावासों में बनाई गई पालक संघ की नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि अध्यापन अवधि में किसी भी शैक्षणिक संस्थान से बच्चों की सामुहिक छुटी देने अथवा सामुहिक रूप से जिला कार्यालय में जाने की अनुमति देने पर संबंधित अधीक्षकों व प्राचार्यों की जिम्मेदारी होगी। ऐसे अधीक्षकों व प्राचार्यों पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button