Uncategorized

पिपलेश्वर धाम मंदिर पहुंचे डॉक्टर श्रवण सिंह

जांजगीर – पूटपूरा क्षेत्र के पूर्व नोडल अधिकारी और गौरव रत्न पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी ठाकुर डॉक्टर श्रवण सिंह पिपलेश्वर हनुमान जी धाम पूटपूरा दर्शन करने पहुंचे मंदिर पहुंचने पर गांव के रामायणी जगदीश गिरी गोस्वामी ने उनका पुष्पहार और श्रीफल से स्वागत किया इस अवसर पर श्रवण सिंह ने कहा कि हनुमानजी बल और बुद्धि के स्वामी हैं हनुमान जी की पूजा करने से सभी रोग परेशानियों से मुक्ति मिलती है उन्होंने हनुमान जी से क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की कामना की उन्होंने मंदिर समिति को रामचरितमानस भेंट स्वरूप दिया पूर्व सरपंच जवाहर तिवारी ने बताया पिपलेश्वर धाम में सच्चे मन से जो कोई भी भक्तगण आता है वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता उनकी हर मनोकामना पिपलेश्वर हनुमान जी जरूर पूरी करते हैं मंदिर तिवारी गोटिया परिवार द्वारा पुनर्निर्माण करवाया गया है इस अवसर पर साकेत तिवारी कान्हा तिवारी दीपक तिवारी राधेश्याम शास्त्री हिमांशु राठौर एवरेस राठौर विकी राठोर नर्मदा यादव गुरुदत्त गिर गोस्वामी कृष्णा यादव सहित भक्तगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button