जिला प्रशासन राजनांदगांव का पत्रकारों ने किया निंदा प्रस्ताव पारित-नामदेव
जिला प्रशासन राजनांदगांव का पत्रकारों ने किया निंदा प्रस्ताव पारित-नामदेव
जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव की घोर लापरवाही
जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव पत्रकार सत्कार फण्ड का कर रहा दुरूपयोग
पत्रकारों ने किया जनसंपर्क विभाग का बायकाट
राजनांदगांव. विगत दिनों राजनांदगांव जिले से विभाजित होकर बने दो नये जिले जिसमें मोहला+मानपुर+चौकी और खैरागढ़+छुईखदान+गण्डई जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कवरेज करने के लिए राजनांदगांव जिले के पत्रकारों को चेहरा व बैनर देखकर आमंत्रित किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के कार्यक्रमों में भी पत्रकारों के साथ भेदभाव जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव कई वर्षो से करते आ रहा है और भेदभाव करने का नया तरीका जनसंपर्क विभाग ने स्वयं वर्षो से तय कर रखा है कि बड़े पत्रकार-छोटे पत्रकार की श्रेणी में रखकर पत्रकारों के बीच आक्रोश पैदा कर रहा है जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव वो भी प्रदेश शासन के कार्यक्रमों को लेकर हो या अन्य कार्यक्रमों जैसे राष्ट्रीय पर्व आदि सभी कार्यक्रमों में यही हाल है जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव का इसके लिए मुख्य रूप से दोषी जिला प्रशासन के अधिकारीगण है। जो किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करते और न ही समय-समय में जनसंपर्क विभाग की कार्यशैली देखते हैं। ऐसा लगता है कि जनसंपर्क विभाग भी चंद पत्रकारो की कठपुतली बनकर काम कर रहा है। या फिर अपनी मर्जी पत्रकारों की ऊपर थोपने को आमदा है। किसी भी सरकारी कार्यक्रमों का बिना भेदभाव किए जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव को सभी नियमित समाचार पत्रों के अखबारनवीशों को ससम्मान आमंत्रण उनके कार्यालय या निवास में पहुंचाकर देना चाहिए, किन्तु ऐसा नहीं होता आखिर जिला प्रशासन सभी कार्यक्रमों के बाद जनसंपर्क विभाग से जानकारी क्यों नहीं लेता कि कितने पत्रकारों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और कितने पत्रकारों ने आयोजित कार्यक्रम का लाभ लिया और पत्रकार सत्कार के रूप में आने वाले फंड मद का कैसा और क्या-क्या उपयोग जनसंपर्क विभाग ने किया। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि उक्त मद का दुरूपयोग जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव कई वर्षो से कर रहा है और पत्रकारों के साथ भेदभाव कर शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पैदा कर रहा है राजनांदगांव का जनसंपर्क विभाग उक्त नवगठित जिले के शुभारंभ अवसर पर व 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व में भी पत्रकारों को आमंत्रण नहीं मिलने पर जिला प्रशासन व जिला प्रशासन व जनसंपर्क विभाग के खिलाफ पत्रकार सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और आगे चेतावनी देते हुए कहा गया कि आगामी सभी कार्यक्रमों का जनसंपर्क विभाग राजनांदगांव पत्रकारों के साथ बगैर भेदभाव किए सभी पत्रकारों को सम्मान आमंत्रण, जानकारी समान रूप से दिया जाये नहीं तो आगे की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। उपरोक्त निंदा प्रस्ताव में पत्रकार सेवा समिति राजनांदगांव के उपस्थित पत्रकारों के नाम इस प्रकार है। दिनेश नामदेव संपादक नामदेव टाईम्स, शमशाद बानो संपादक प्रभावशाली छत्तीसगढ़, अजय सोनी संपादक पंचायत लक्ष्य, महेन्द्र शुक्ला संपादक मर्म स्पर्श, राजू सोनी संपादक पंचायत नियोजन, किशोर गुप्ता संपादक समाचार संकेत, शेखर यादव संपादक छत्तीसगढ़ जीवन, श्रीमती आभा श्रीवास्तव संपादक उजला आकाश, करतार सिंह संपादक छत्तीसगढ़ टाईम्स, तुलाराम नंदनवार संपादक नंदनवार टाईम्स, श्रीमती रेखा सावरकर संपादक प्रबुद्ध छत्तीसगढ़, रोमेश कुमार रंगारी संपादक पहला कॉलम, नारायणदास वैष्णव संपादक सच्चा हीरा, यमुना प्रसाद गुप्ता संपादक शताब्दी रिपोर्टर, भोजेश साहू संपादक दैनिक विश्वदीर्घा, राकेश तिवारी संपादक सबलोक, अरूण कुमार तिवारी संपादक शिवनाथ किनारा।
उक्त जानकारी दिनेश नामदेव ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
दिनेश नामदेव, आ. स्व. श्री गणेश प्रसाद नामदेव
सोनार पारा, वार्ड नं.38, राजनांदगांव (छ.ग.) 491 441
मो. 83199-58839, 95892-04038
90981-84737, 94060-68050