कवर्धा

राष्ट्रीय सेवा योजना- दशरंगपुर ने किया कर्मठ शिक्षकों का सम्मान

राष्ट्रीय सेवा योजना- दशरंगपुर ने किया कर्मठ शिक्षकों का सम्मान 

 

दरंगपुर कवर्धा छत्तीसगढ़

शाल, श्रीफल, व सम्मान पत्र भेंटकर कर गुरूजनों के कार्यों को किया नमन 

 

कबीरधाम- बेमेतरा जिला संगठक डॉ. के. एस. परिहार, समाजसेवी तानसेन पटेल, सरपंच बेतर स्नेहलता पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना – दशरंगपुर ने अपने गोदग्राम ग्राम बेतर में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का “शिक्षक सम्मान समारोह” आयोजित किया । “गुरू का सम्मान करने वाले शिष्य हमेशा सफलता के शिखर पर होते हैं, “उक्त कथन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति दशरंगपुर के अध्यक्ष महेश केशरी व्यक्त कर रहे थे, अवसर था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी व संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में गोदग्राम बेतर में आयोजित “शिक्षक सम्मान समारोह “का। मुख्य अतिथि पी.जी. कालेज कवर्धा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश चंदेल द्वारा एन.एस.एस ध्वज का ध्वजारोहण कर मॉ सरस्वती के तैलचित्र पर विधिवत पूजन कर शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। “गुरू-शिष्य परंपरा भारतीय शिक्षा-संस्कृति का मूल है. यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है गुरु की महत्ता पर दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने प्रकाश डाला। शासकीय प्राथमिक शाला बेतर की प्रभारी प्रधानपाठिका श्रीमति भगवती साहू तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति-बेतर के अध्यक्ष लालबहादुर पटेल के संयोजन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश चंदेल, शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर की प्रभारी प्रधानपाठिका श्रीमति भगवती साहू, शिक्षक श्री राजकुमार मृचण्डे, शिक्षक श्री पवन कुमार साहू का शाल, श्रीफल. व सम्मानपत्र से सम्मान किया गया, रासेयो द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ग्रामवासियों का मनमोह लिया। पूर्व एस एम डी सी अध्यक्ष नरेश केशरी ने महान शिक्षाविद एवं भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाये जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रज्जीकौर चॉवला, महिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने की तथा आभार प्रदर्शन हेमधर साहू ने किया, ग्राम के रोजगार सहायक श्री पीताम्बर साहू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया । अंत में पीजी कालेज कवर्धा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश चंदेल ने पूरे विश्व को शांति का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध” की प्रतिमा व 1000 रु. की राशि ,एन. एस. एस۔परिवार दशरंगपुर परिवार को भेंट की ।

Related Articles

Back to top button