Uncategorized

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 02 जांजगीर में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।

विद्यालय के छात्रों द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।

गुरु छात्र की जो परंपरा सदियों से चली आ रही है उसका उदाहरण विद्यालय में देखने को मिला।
छात्रों द्वारा शिक्षकों के लिए कई प्रकार की प्रस्तुति दी गई। गुरु के महत्व पर कई कविताएं और भाषण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई।

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है।
कुछ इसी तरह से हर शिक्षक,
अपना फर्ज निभाता है।

कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा बारहवीं के ही छात्र रामू व शिवजीत मनहर के द्वारा किया गया कक्षा नवमी की बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
और भी बहुत सारे विद्यार्थियों द्वारा गुरु की महत्ता पर लेख कविताएं और भाषण की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम वक्ता के रूप में विद्यालय के ही वरिष्ठ व्याख्याता रोशन नेमी के द्वारा यह बताया गया कि एक विद्यार्थी अपने जीवन काल में तभी सफल हो सकता है जब वह शिक्षक के प्रति विनय की भावना रखें विनम्रता की भावना रखें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के परिवेश में जो गुरु शिष्य की परंपरा है उसे बनाये रखने की जरूरत है।

विद्यालय के ही वरिष्ठ शिक्षक एवं कवि सतीश सिंह जी द्वारा बताया गया कि एक शिक्षक एक बेहतरीन शिक्षक तभी बन सकता है जब वह एक बेहतरीन विद्यार्थी की तरह सीखने की इच्छा रखता हो। उनके द्वारा आगे यह भी बताया गया कि माता पिता और गुरु का हर व्यक्ति के जीवन में बहुत अहम स्थान होता है।

विद्यालय के प्राचार्य और इस कार्यक्रम के सूत्रधार जीपी चौरसिया जी द्वारा बताया गया कि आज एक शिक्षक ही समाज को एक नई दिशा दे सकता है विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थी, समाज और एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनके द्वारा आगे कहा गया कि सामुदायिक सहभागीता के द्वारा ही विद्यालय के परिवेश को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक बनाया जा सकता है।

विद्यालय शिक्षिका प्रेरणा शर्मा, प्रीतिका तरुण, कांति यादव द्वारा भी शिक्षक दिवस के अवसर पर कविताएं और गीत प्रस्तुत की गई।

यह कार्यक्रम विद्यालय के छात्रों द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को समर्पित थी । विद्यार्थियों द्वारा इस तरीके का आयोजन सभी शिक्षकों को भावविभोर कर देने वाला था।

इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक डॉ रमेश पांडे, कौशिक सर, सैयद रफीक, राजेश राठौर, संदीप राठौर, नेहा मिश्रा, मीना पांडे, प्रियंका तिवारी, सोनल दीवान ,पूजा चतुर्वेदी, लता तिवारी, सुरेश राठोर, चौबे सर, त्रिवेदी सर, सुनीता श्रीवास्तव, प्रभालता राठौर, विकास पांडे, भूमिका देवांगन,कृष्णकांत राठौर, अन्नपूर्णा राठौर एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे जिनका इस आयोजन में गौरव पूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button