Uncategorized

*मुख्यमंत्री ने किया शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान*

*बेमेतरा 05 सितम्बर 2022-:* बेमेतरा जिले में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर 37वें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कृषि उपज मण्डी बेमेतरा में किया गया। शिक्षकों के सम्मान की इस परम्परा को बनाये रखने के लिए आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस गरिमामयी कार्यक्रम में इसके पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, तत्कालीन लोकसभा की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, राज्यपाल एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा चुके हैं, इससे बेमेतरा जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। यह मेरा सौभाग्य है कि आज के कार्यक्रम में मैं शरीक हुआ हूं। मैं सभी शिक्षकों को प्रणाम करता हूं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के 01 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त तक सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं तथा सीबीएसई की कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास व धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, जैव प्रोद्योगिकी, मछली पालन, पशु पालन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ गुरूदयाल सिंह बंजारे, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, लक्ष्मण चंद्राकर, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे, कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

मुख्यमंत्री का बेमेतरा हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत

बेमेतरा 05 सितम्बर 2022-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज सोमवार को हेलीकाप्टर से जिला मुख्यालय बेमेतरा पहुंचने पर दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर बेमेतरा जितेन्द्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह छवई, जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button