अमात्य गोंड समाज ने नवाखवाई पर्व धूमधाम से मनाया- तेजराम निर्मलकर
*अमात्य गोंड समाज ने नवाखवाई पर्व धूमधाम से मनाया- तेजराम निर्मलकर*
*मड़ेली-छुरा/* गरियाबंद जिला के आदिवासी ब्लाक छुरा अन्तर्गत ग्राम मड़ेली में अमात्य गोड़ समाज ने नवाखाई पर्व धूमधाम के साथ मनाया। अमात्य गोड़ समाज अपने ईष्ट देवी देवताओं की विशेष पूजा अर्चना किया की। नवाखाई का पर्व परंपरा अनुसार नवाखाई को लेकर ग्रामीण में बहुत उत्साह देखने को मिला । आदिवासी बाहुल्य ग्राम मड़ेली में अमात्य गोड़ समाज के द्वारा नवाखवाई पर्व में नया चिवड़ा चावल का भोग बड़ा देव दूल्हा देव देवी देवताओं कुलदेवी तथा अपने पूर्वजों को अर्पित कर पूरे आदिवासी परिवार एक साथ अपने देव घर में बैठ कर नये धान की बालियां,नये चावल की चिवड़ा,दूध, एवं श्रीफल अर्पित कर नये चावल का चिवड़ा प्रसाद ग्रहण कर नवाखाई का पर्व मनाया। नवाखाई पर्व में पत्ता और नया धान का चावल,नये चावल का चिवड़ा का विशेष महत्व रहता है। नवाखवाई के बाद गांव के सभी आदिवासी बंधु एक दूसरे को नवाखाई पर्व में जोहार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए। और आपसी भाईचारा सद्भाव के प्रतीक नवाखाई पर्व में एक दूसरे को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।
आदिवासी बाहुल्य इस जिले में गोड़,कंवर,तेली,कलार,कमार, तथा भुंजिया जनजाति बहुतायत रुप से पाएं जाते हैं।
*”गोड़”*- गोड़ जनजाति पूरे जिले में पायी जाती है।यह अन्य जनजातियों से सबसे बड़ी जनजाति है।