छॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों की मौजूदगी में फिल्म प्रीत के जीत का हुआ भव्य रूप से मुहुर्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/09/muhurt-1-scaled.jpg)
भिलाई। भारती स्टूडियों एन्टरटेनमेंट के बेनर तले बनने वाली छत्तीसगढी फिल्म प्रीत के जीत का गुरूवार 1 सितंबर को नगर के होटल निखिल रिजेंसी में भव्य रूप से मुहुर्त हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढी एवं भोजपूरी तथा तेलगू फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप शर्मा थे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता सबसे वरिष्ठ अभिनेता विनायक अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर इस फिल्म के प्रमुख अभिनेता एवं निर्माता बीरबल भारती, रंगमंच के प्रसिद्ध निर्देशक एवं फिल्म अभिनेता विभाष उपाध्याय, छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता किशोर मंडल, प्रदीप चटर्जी, अभिनेत्री भानुमति कोसरे,सी एल भारती, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान अतिविशेष अतिथि देवेन्द्र यादव एवं कबीरपंथ का आगे बढाने वाले लोककला मंच के पुरोधा नवलदास मानिकपुरी ने कार्यक्रम में पहुंच कर फिल्म के प्रोडयूसर एवं अभिनेता बीरबल भारती, बी एल भारती, यश सहित यूनिट के सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया एवं मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा अध्यक्ष विनायक अग्रवाल,बीरबल भारती, शमशीर सिवानी सहित सभी अतिथियों ने क्लिपिंग कर फिल्म का मुहुर्त किया। उसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथि प्रदीप शर्मा, विनायक अग्रवाल, विभाष उपाध्याय, भानुमति कोसरे, बीरबल भारती, प्रदीप चटर्जी एवं किशोर मंडल ने संबोधित करते हुए इस फिल्म के विषय पर तथा वर्तमान दौर में छत्तीसगढी फिल्मों की दशा और दिशा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मधुरिका चरण ने एवं आभार व्यक्त छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के अभिनेता एवं साहित्यकार शमशीर सिवानी ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कलाकार नकुल महलवार, राज रावटे, प्रसिद्ध निर्देशक अखिलेश वर्मा, अनिता उपाध्याय, सुब्रत शर्मा, नीलकंठ देवांगन, निखिल पाठक, विजय शर्मा, विलास गुलहाने, आर्यध्वज, हरजिंदर सिंह मोटिया, रमेश श्रीवास्तव,किरण वर्मा, अंजना दास,सरोजनी यादव, टिंकु सहारे, गरिमा सोनवानी, तपेन्द्र थापा, सन्नो खान,मीडिया जगह के सूरज वर्मा, अलिया सिद्दकी,शमशुद़दीन खान सहित इस फिल्म युनिट से जुड़े शिव बारले, चन्द्रा, यश,संतोष साहू, सुक्रीत दास मानिकपुरी, सीमा साहू, सहदेव,सुशील पराते, वेणु देशमुख, बानी, अखिलेश वर्मा, काजल, अशोक पिपरे सहित सभी लोग एवं बड़ी संख्या में छॉलीवुड के कलाकार एवं टेक्निशियन तथा मीडिया जगत के लोग उपस्थित थे।
फिल्म के इस मुहुर्त कार्यक्रम में प्रिया भारती ने मनाया अपना जन्मदिन
बीरबल भारती द्वारा निर्मित छत्तीसगढी फिल्म प्रीत के जीत के मुहुर्त कार्यक्रम में फिल्म के अभिनेता बीरबल भारती(बीर) की भतीजी प्रिया भारती का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रिया ने अतिथियों के साथ केक काटकर सभी लोगों को मुंह मीठा कराया तो उपस्थित सभी लोगों ने प्रिया को जन्मदिन की ढेरो बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।