मरीज के परिजन के साथ करते है सिक्योरटी गार्ड दंबगाई

मरीज के परिजन के साथ करते है सिक्योरटी गार्ड दंबगाई
राजा ध्रुव। बस्तर/जगदलपुर- डिमारापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा मरीज के परिजनों के साथ दुव्यहावर। बस्तर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल शहीद महेंद्र कर्मा मेडिकल कालेज कह जाने वाले सिर्फ नाम का है बाकी काम मरीजों का दुर्व्यवहार करने का है डाक्टर की कमी तो कहीं वार्डबॉय ही नहीं जहां एक तरफ मरीज ईलाज करवाने के लिए दूर दूर से आते है वहीं डॉक्टरों का लम्बा समय तक इंतजार करना पड़ता है कई मरीज डाक्टरो का राह देखते देखते दम तोड़ लेती है
। मरीज के परिजनों ना जाने कितने परेशानियों का सामना करने के बाद आस्पताल पहुंचते है
उसके बाद भी अनेक टेंशन रहती है तो वहीं सिक्युरिटी गार्ड के मनमानी से परेशान रहते हैं । दरअसल हर रोज किसी ना किसी मरीज के परिजन को गाली गोल्लोज या धक्कमुक्की की जाती है मरीज को परिजन की सख्त जरूरत होती है सिक्योरटी गार्ड का कहना कि मरीज के पास कोई नहीं रहेगा मरीज अपनी देख रेख कर सकता है मरीज के परिजन अगर कुछ बोलते है तो मारपीट मे उतर जाते है सिक्योरटी गार्ड के द्वारा अनेक बार मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट किया गया है फिर भी अनदेखा कर के जिम्मेदारी अधिकारी आंखे बन्द कर के रखी है
कई परिजनो ने शिकायत भी किया मगर जिम्मेदारी अधिकारी आखिर मोनं क्यो है