Uncategorized
सरस्वती शिशु मंदिर तागा के व्दारा शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत व कोरोना वारीयर्स शिक्षको का किया जाएगा सम्मान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
सरस्वती शिशु मंदिर तागा के व्दारा शिक्षकिय कार्य मे अनवरत सेवा सम्मान करने वाले सेवानिवृत शिक्षको को शिक्षा अलंकरण सेवा सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा इसी प्रकार कोरोना काल मे शिक्षको के व्दारा क्वारन्टाइन सेंटरो मे वैक्सीनेशन सेंटरो मे भी किए गए कार्यो के लिए स्थानीय शिक्षको को भी कोरोना वारीयर्स शिक्षा अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी स्थानीय विधायक सौरभ सिंह होगे कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य राघवेन्द्र चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथी ग्राम सरपंच हीरा बाई टैगोर ,आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर तागा रहेगे