Uncategorized
रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक कल 14 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम की अंतिम रुपरेखा होगी तैयार

रतनपुर :— स्थानीय पी डब्ल्यू डी रेस्ट हाऊस में रतनपुर प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन कल रविवार 4 सितम्बर को रखा गया जिसमें प्रेस क्लब के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहेंगे वही उक्त बैठक में 14 सितनम्बर को होने वाले कार्यक्रम को भब्यरूप देने हेतु अंतिम रूप रेखा तैयार की जायेगी। कल होने वाले बैहक में रतनपुर प्रेस क्लब के संरक्षक उस्मान कुरैशी, आशीष शर्मा, जुगनू तंबोली, फिरोज खान संजय सोनी ,जितेंद्र साहू वही रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि ठाकुर ,उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू,मनमोहन सिंह राजपूत ,सचिव वासित अली,साह सचिव राजू यादव,कोषाध्यक्ष ताहिर अली,सदस्यगण..शेख वली उल्ल्लाह ,-जागेश्वर कुंभकार, संतोष सोनी,(चिट्टू), महेष सूर्यवंशी सुधाकर तंबोली, कान्हा तिवारी,पवन गिरी, परमेश्वर दास, सुंदरदास की उपस्थिति रहेगी।