छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दो संयंत्र कर्मियों को कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार पुरस्कार से किया गयासम्मानित

भिलाई। इस्पात संयंत्र में प्रारंभ शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत गैर संकार्य विभाग के दो कार्मिकों को माह जुलाई’ 2019 के लिए ’’कर्म शिरोमणि पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन 13 सितम्बर, 2019 को इस्पात भवन के सभागार में किया गया। उक्त सम्मान समारोह कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के. के. सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस सम्मान समारोह में रत्नाकर दोलाइ, कनिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर सेवाएँ एवं सुश्री दामेश्वरी बेलसर, वरिष्ठ स्टॉफ सहायक, कार्मिक नगर सेवाएँ विभाग को कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के. के. सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार योजना में पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान के रूप में प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ठता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र दिया जाता है साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button