छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डॉ. रेशमा लाकेश को शिक्षा स्वाभिमान अवार्ड

भिलाई। भारतीय दलीत साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजित ‘‘शिक्षक स्वाभिमान दिवस’’ के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की डॉ. रेशमा लाकेश को डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा स्वाभिमान अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य के प्रांताध्यक्ष  जी.आर. बंजारे ‘ज्वाला’ संरक्षक श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकी, डॉ. के.एल. गुरूपंच,  जे.आर. सोनवानी एवं  प्रकाश सिंह उपस्थित थे। भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य विगत 35 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, कला, खेलकूद, पर्यावरण साक्षरता आदि में अपने विशेष योगदान देने वाले प्रबुद्ध जनों को सम्मानित करती है। डॉ. रेशमा लाकेश की उक्त उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं समस्त प्राध्यापकों ने शुभकामनाए एवं बधाई दी।

Related Articles

Back to top button