लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम भर्ती के लिए आवेदन के संबंध में
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम भर्ती के लिए आवेदन के संबंध में
कवर्धा 29 अगस्त 2022। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव, सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा और पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री चौहान के साथ नवनिर्मित ए.डी.आर. भवन के प्रथम तल के कक्ष का आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लिगल एण्ड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कार्यालय के निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा छत्तीसगढ़ के 18 जिलों को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए कार्यपालक अध्यक्ष नालसा के निर्देशानुसार प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। प्रदेश के 18 जिलों में से कबीरधाम जिला में भी अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम में चीफ लीगल एड काउंसिल के एक पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के एक पद एवं अस्सिटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के दो पद स्वीकृत है। निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले इच्छुक अधिवक्तागण 5 सितंबर 2022 शाम 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से अपने आवेदन विहित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित बंद लिफाफे में जमा करना होगा या प्रेषित कर सकते है।