
छत्तीसगढ़ रायपुर सबका संदेश न्यूज़
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी ने मान पुलिस महानिदेशक छ ग शासन को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति के अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की
श्री मान पुलिस महानिदेशक
छ ग शासन
रायपुरविषय
कुछ तथाकथित लोगो द्वारा श्रमजीवी पत्रकार के नाम का अवैध उपयोग की सूचना व कार्यवाही बाबतसादर निवेदन है कि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ट्रेड यूनियन एक्ट की तहत श्रमायुक्त छ ग शासन द्वारा पंजीकृत पत्रकारों का विशाल संघ है जिसका पंजीयन क्रमांक 163 है ,वर्तमान में इसके अध्यक्ष अरविंद अवस्थी व महासचिव श्री विश्व दीपक राई हैं
कुछ दिन पहले कुछ लोग रायपुर में बैठक लेकर कुछ नियुक्ति की घोषणा किए थे जिसमें विज्ञापन में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ लिखा था,जबकि उसी बैठक की जानकारी की समाचार में दूसरा नाम भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ लिखा था
इनका सही नाम क्या है ये यही लोग जाने
परन्तु आज किसी समाचार पत्र इनके द्वारा केवल श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रकाशित करवाया गया है एक ही संघ के विभिन्न नाम ही संदेहास्पद है
इसी तरह कोशिश एक सज्जन ने पूर्व में भी किया था जिसके लिए उनके विरुद्ध मामला न्यायालय में है,
इन लोगो से हमारे संघ का कोई लेना देना नही है
श्रमजीवी पत्रकार संघ के नाम का दुरुपयोग करना फर्जीवाड़ा है
कृपया जांच करवा कर न्याय प्रदान करने की कृपा करें ।
भवदीय
अरविंद अवस्थी
प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघप्रतिलिपि
माननीय मुख्यमंत्री जी
छ ग शासन
माननीय गृहमंत्री जी
छ ग शासन
श्री मान आयुक्त
जनसंपर्क छ ग शासन
समस्त समाचार पत्र ,पत्रकार साथी