Uncategorized

अगस्त माह का वेतन देयक शीघ्र प्रस्तुत करने सभी वेतन आहरण अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश


*हड़ताल में शामिल नही होने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग*

*वेतन भुगतान हेतु हड़ताल में शामिल डीडीओ का आहरण अधिकार बदलने की मांग*

जांजगीर – जिला सचिव बोधी राम साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी द्वारा श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर को ज्ञापन सौप कर हड़ताल में शामिल डीडीओ द्वारा वेतन देयक प्रस्तुत नही किये जाने की शिकायत करते हुए वेतन भुगतान हेतु हड़ताल में शामिल डीडीओ का आहरण अधिकार बदल कर हड़ताल में शामिल नही होने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी ने अगस्त माह का वेतन देयक तत्काल ट्रेजरी में प्रस्तुत करने डीडीओ को आदेश जारी किया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ सहित अन्य कर्मचारी संघ हड़ताल में शामिल नही है, जिससे जांजगीर चाम्पा जिला के हजारों कर्मचारी हड़ताल में नही है वे अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।

कई स्कूल व कार्यालय प्रमुख डीडीओ है, वे मैं हड़ताल में शामिल हूँ, कहकर वेतन देयक बिल कोषालय में प्रस्तुत नही किये है, जिनके कारण सेवारत शिक्षक व कर्मचारियों को भी वेतन नही मिल पाएगा, स्कूल व कार्यालय प्रमुख के बाद जो सेवारत कर्मचारी है उन्हें डीडीओ प्रदान कर अगस्त माह का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी, रफीक इली विक्रान्त साहू राघवेन्द्र शर्मा शिवलाल कहरा टीचर्स एसोसिएशन के जिला सचिव बोधी राम साहू,जिला संयोजक विजय प्रधान, शालेय शिक्षक संघ जिला पदाधिकारी शंकर यादव,एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धरहि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button