छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सरस्वती नगर में 638 परिवारों के लिए बनेगा पक्का मकान

आवास निर्माण करने आयुक्त द्वारा कराया गया सीमांकन व लाईनिंग

दुर्ग! शिवपारा वार्ड 34 सरस्वती नगर के 638 परिवारों को कच्चा छप्पर वाले मकान से जल्द छुटकारा मिलेगा। एैसे परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है जो मोर आवास मोर चिन्हारी योजना के तहत् निर्मित आवास में रहेगें। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार सरस्वती नगर की रिक्त भूमि का सीमांकन कर वहॉ लाईनिंग की गई। 30 करोड़ की लागत से यहॉ फ्लैट सिस्टम से आवास का निर्माण किया जावेगा। सीमांकन के दौरान आयुक्त श्री बर्मन के अलावा पार्षद श्रीमती कन्या ढीमर, सूडा इंजीनियर अभिषेक मिश्रा, उपअभियंता गिरीश दीवान, भीमराव, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा तथा तहसील कार्यालय से आर0आई0 पटवारी व अन्य उपस्थित थे।

उल्लखनीय है कि शिवपारा वार्ड 34 में सरस्वती नगर स्थित है बहुतायत मकान कच्चा और छप्पर वाला है और तालाब भाग में बसा हुआ है। आयुक्त श्री इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि इस क्षेत्र के निवासियों और पार्षद की मांग पर मोर आवास मोर चिन्हारी योजना के तहत् भूमि का चिन्हांकन किया गया है। जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। 30 करोड़ की लागत से यहॉ आवासों का निर्माण किया जाएगा। 638 परिवार 22 ब्लाक के आवासों में सर्वसुविधा के साथ निवास करेगें। आयुक्त ने कहा आवास निर्माण होने के बाद यहॉ के निवासरत लोगों को पात्रता अनुसार आवास आबंटित किया जावेगा। इन आवासों में निवासियों को कीचन, लैटरिन, बाथरुम, एक हाल, और एक अतिरिक्त कमरा के साथ पानी, बिजली की संपूर्ण सुविधा प्राप्त होगी।

Related Articles

Back to top button