Uncategorized

जिले में पहली बार हुई ऐसी कार्यवाही: ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगाए गए धारदार चाकू की हुई जब्ती, साइबर सेल के द्वारा ऑनलाइन साइटों से संपर्क कर चाकू की की गई जब्ती स्थानीय विक्रेताओं को भी दी गई समझाइश,

जांजगीर चांपा – जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और युवा वर्ग को अपराध से दूर रखने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल ने ऑनलाइन चाकू की खरीदी पर पर निगरानी कर 41 नग धारदार व बटन चाकू जब्त किया है।

इस संबंध में पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बढ़ते अपराध की घटनाओं और चाकूबाजी पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से साइबर सेल के माध्यम से विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर कुल 41 नग चाकू छुरी धारदार हथियार बरामद किया गया। जिन लोगों द्वारा ऑनलाइन साइट से धारदार हथियार चाकू छुरी फैंसी चाकू मंगाए गए हैं ऐसे लोगों को समझाइश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चाकू तथा अन्य प्रकार के हथियार रख कर घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा यथासंभव समझाइश देकर ऐसे सामान रखने से मना किया जा रहा है।

गौरतलब है कि चाकू बरामदगी अभियान के दौरान पाया गया कि ऑनलाइन चाकू की शॉपिंग करने वालों में 20 से 25 साल के युवाओं की संख्या अधिकतम पाई गई जिसके लिए अभिभावकों से अपील की जा रही है कि अपने बच्चों को इस प्रकार के धारदार हथियार चाकू छुरी ना रखने समझाइश दे। बरामद किया गया चाकू पिलपकार्ट, स्नैपडील तथा अन्य शॉपिंग साइट से मंगाए गए हैं। जिले की पुलिस भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइटों से संपर्क कर जानकारी मंगाती रहेगी। साथ ही लोकल विक्रेताओं से भी इस प्रकार के धारदार हथियार फैंसी चाकू छुरी बेचने पर पाबंदी लगाई जावेगी।

*2021 से अब तक ऑनलाइन शॉपिंग से मंगाया गए चाकू और अन्य धारदार हथियार की हुई बरामदगी*

जिला जांजगीर चांपा के सभी थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन शॉपिंग साइट से धारदार चाकू बटन की चाकू व अन्य प्रकार के हथियार चाकू मंगाए जा रहे हैं जिससे इन साधनों का उपयोग अपराध घटित करने एवं अनेक प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है इसके रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऑनलाइन शॉपिंग साइट से वर्ष 2021 से अब तक ऑनलाइन खरीदी कर मंगाए गए चाकू धारदार हथियार फैंसी चाकू वाले व्यक्तियों की सूची जिसमें 41 चाकू बरामद किया गया है ऑनलाइन शॉपिंग साइट तथा लोकल विक्रेताओं से इस प्रकार के धारदार चाकू छुरी तथा फँसी हथियार खरीदारी करने वाली तथा बेचने वाले विक्रेताओं पर नजर रखी जा रही है।
उपरोक्त बरामदगी कार्यवाही में साइबर सेल टीम द्वारा विगत 10 दिनों से लगातार प्रयास कर 41 नग चाकू बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button