छत्तीसगढ़

खोलवा में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, खैरागढ़ की टीम बनी विजेता

*खोलवा में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, खैरागढ़ की टीम बनी विजेता*

कवर्धा। विकासखण्ड स लोहारा के ग्राम खोलवा में पोला पर्व के मौके पर कबड्डी प्रतियोगियो का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय युवा ब्रेगेड के तत्वाधान में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगियों में कवर्धा जिले सहित आसपास के कई जिलों की टीमों ने भाग लेकर अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चोवा राम साहू,धनुक वर्मा, शिव राम साहू, रामचरण पटेल, धनुष मरकाम, उपसरपंच रूपेंद्र वर्मा, जगमोहन साहू,अमित ध्रुव्रे उपस्थित थे। प्रतियोगिता में खैरागढ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तथा अपनी विरोधी टीमों को पछाड़ते हुए खिताब पर कब्जा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों द्वारा 10000 रूपए की नगर राशि तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पंडरिया की टीम ने प्राप्त किया जिसे 5000 रूपए नगद व शील्ड प्राप्त प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पर ग्राम धनगांव की टीम रही जिसे 2500 हजार रूपए नगद व शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि चोवाराम साहू ने सभी टीमों को बधाई दी। उन्होने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हार जीत लगी रहती है हमें खेल के मैदान में खेल भावना का परिचयन देना चाहिए। उन्होने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी।
—————————

Related Articles

Back to top button