छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बच्ची का जान बचाने ट्राफिक पुलिस ने बनाया ग्रीन कोरिडोर

तो मात्र 46 मिनट में सेक्टर 09 से बाल गोपाल हास्पिटल रायपुर पहुंचे जच्चा बच्चा

भिलाई। गत 08 सितम्बर को सेक्टर 09 हास्पिटल में पैदा हुई बेबी माता श्रीमती मीनाक्षी पटेल, भिलाई निवासी का ईलाज के दौरान स्वास्थ्य सुधार न होने पर एम्बुलेंस के माध्यम से सेक्टर 09 हास्पिटल से ईलाज के लिए बाल गोपाल हास्पिटल रायपुर भेजा गया। इसके लिए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा के निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर अजीत यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गुरजीत सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को यातायात के समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारी भिलाई नगर, भ_ी, छावनी, खुर्सीपार, भिलाई-03 कुम्हारी द्वारा मिलकर रायपुर पुलिस की सहयोग से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। उसके बाद जच्चा और बच्चा को मात्र 46 मिनट में बाल गोपाल हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया।

जिसमें यातायात सुपेला प्रभारी श्रीमती श्रुति ंिसह एवं हाईवे पेट्रोलिंग-03 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा सेन्ट्रल ऐवन्यू होते हुए नंदनी ओव्हर ब्रीज में प्रधान आरक्षक राजमणी, पावर हाउस चौक में सहायक उप निरीक्षक पहलवान सिंह, खुर्सीपार गेट में सहायक उप निरीक्षक हुकूम सिंह, डबरा पारा में सहायक उप निरीक्षक सेवाराम कलामे, सिरसा गेट में निरीक्षक बसंत खलखों, कम्ुहारी में उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी, रायल खालसा कटिंग में हाईवे पेट्रोलिंग-02 एवं हाईवे पेट्रोलिंग-04 द्वारा कुम्हारी टोल प्लाजा में समस्त अधिकारियों ने इसके लिए मोर्चा संभाला।

 

Related Articles

Back to top button