*शंकर नगर में मची दही हांडी की धूम
*शंकर नगर में मची दही हांडी की धूम!*
*विशेष:राजनांदगांव का पावर जॉन डीजे और शानदार आतिशबाजी लोगों का आकर्षण का केंद्र रही!*
*शंकर नगर दही हांडी युवा समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष दही हांडी का शानदार आयोजन किया गया,दही हांडी महोत्सव में विशेष रूप से राजनांदगांव के पॉवर जॉन डीजे को बुलाया गया था जो की युवाओं को आकर्षित करने वाला था,इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई,इस आयोजन में शहर के हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे,मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक श्री अरूण वोरा जी,शहर महापौर धीरज बाकलीवाल जी ने कार्यक्रम में शिरकत की,साथ ही वार्ड पार्षद शेखर चंद्राकर जी,वरुण जोशी जी,पार्षद भोला महोबिया जी,प्रकाश गीते जी,अजीत वैध भी उपस्थित रहे,शंकर नगर युवा साथियों द्वारा आयोजित दही हांडी में किसी प्रकार की प्रतियोगिता नहीं रखी थी फिर भी महिलाओं बच्चों और युवाओं सहित बुज्रगों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया, अतिथि के रूप के में आए शहर विधायक अरुण वोरा जी ने कहा पहले शहर में ऐसा भव्य आयोजन कभी नहीं हुआ जिसमें इतनी संख्या में लोग आए हों,दही हांडी का आयोजन हमारी परंपरा और संस्कृति को सजोए रखने जैसा है,जो सदियों से चला आ रहा है,पहले शहर के चौक चौराहे पर दही हांडी आयोजित की जाती रही है ताकि लोगों का आकर्षण बनें किंतु अब शंकर नगर के युवा साथियों ने ऐसा भव्य आयोजन मोहल्ले में करवा कर साबित कर दिया कि दही हांडी की भव्यता आप जहां चाहो कर सकते हो,मैं सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं,दही हांडी आयोजन में समस्त शंकर नगर के युवा साथियों सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे!*