Uncategorized

*पारम्परिक पर्व पोला की तैयारियों में जुटे नगर-अंचल के रहवासी, लम्बे अंतराल बाद पर्व में होने वाले विविध खेल-प्रतियोगिताओं के आयोजनों से आमलोगों में खासा उत्साह*

*देवकर:-* नगर एवं अंचल क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पारम्परिक त्योहार पोला पर्व की धूम अभी से दिखने लगी है। जिसमे नगर के बस स्टैंड मुख्य मार्ग के समीप स्थानीय कुंभकारों एवं मिट्टी कलाकारों द्वारा आकषर्क नंदी-बैल एवं पर्व सम्बन्धित सजावटी सामान लेकर दुकान सजा रहे है। जिसे नगर एवं निकटवर्ती इलाको के ग्रामीण लोग ख़रीदकर पर्व की तैयारियों में जुट गए है। ज्ञात हो कि स्थानीय इलाके सहित साजा विकासखण्ड एवं बेमेतरा ज़िला कृषि प्रधान एवं कृषि बाहुल्य इलाका है। जबकि छत्तीसगढ़ का यह पारम्परिक पर्व किसानों के अपने गाय एवं बैलों की पूजा कर मनाया जाता है। जिसमे इस अवसर पर पर्व के दौरान कृषक पशुओं के अलावा नंदी एवं बैल स्वरूप मिट्टी के खिलौने को बाजार जे खरीदकर घर लाकर पूजा मनाया जाता है। इसके अलावा इस दिन अनेक इलाकों में सांस्कृतिक एवं विभिन्न प्रतियोगिता व खेल का भी आयोजन किया जाता है। फलतः स्थानीय किसानों में इस वर्ष पर्व को लेकर काफी रुचि दिखाई देने लगी है।

 

 

*कोरोनाकाल के कारण दो वर्षों तक फीका रहा त्यौहार,अब लौटी रौनक*

गौरतलब हो कि विगत दो वर्षों में वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल एवं सुरक्षागत दिशानिर्देश के मद्देनजर प्रभावी लॉकडाउन के कारण पर्व सामुहिक न मनाकर घरो पर सिमटकर ही मनाया गया था। जिसके चलते त्यौहार की रौनक फीकी रही थी। वही अब इस बार सामान्य परिस्थितियों के कारण त्योहार के प्रति आमलोगों खासा रौनक एवं उत्साह दिखाई पड़ रहा है। फलस्वरूप अभी से नगर-अचल के रहवासी पोला पर्व की तैयारियों में मशगूल है।

Related Articles

Back to top button