छत्तीसगढ़

नयी चमक रक्तदान समिति द्वारा आजादी के 75वे वर्षगांठ (आजादी के अमृत महोत्सव )पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में समिति द्वारा सिकलिंग

प्रेस विज्ञप्ति नयी चमक रक्तदान समिति द्वारा आजादी के 75वे वर्षगांठ (आजादी के अमृत महोत्सव )पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में समिति द्वारा सिकलिंग

,थैलीसीमिया व अन्य गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 28 लोगो ने ब्लड डोनेट किया समिति द्वारा लगातार हर ब्लॉक में रक्तदान शिविर का आयोजन कर युवा साथी को रक्तदान के लिए जागरूक रक्तदान कराया जा रहा है ताकि भविष्य में स्वम् जगरूप होकर अन्य युवा साथी को जरूरक होकर रक्तदान के लिए प्रेरित करे l नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति का उद्देश्य है कि पूरे जिले के हर गांव में सभी रक्तदान के लिए जागरूक हो और समय समय पर नए ब्लड डायरेक्टरी तैयार कर

 

जरूरत मन्द मरीज तक आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सके जिससे ब्लड की कमी से मृत्यु दर कम हो l रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग पंडरिया से बी.एम.ओ श्री स्वपनिल तिवारी जी , ब्लड बैंक प्रभारी श्री चुरेन्द्र जी, लैब टेक्नीशियन , पंचतिलक जी, रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष श्री हरीश साहू जी, समिति के उपाध्यक्ष श्री विक्की निर्मलकर जी ,कोषाध्यक्ष सतीश डाहिरे जी,शिविर में विशेष सहयोगी समिति के सक्रिय सदस्य रितेश ठाकुर ,नरोत्तम साहू ओमशंकर श्रीवास जी, टेकराम वर्मा, तामस्कर साहू, अशोक पाल ,सोनू साहू,राकेश चंद्रकार, महावीर साहू तेजप्रकाश तिवारी, ,सुमित तिवारी जी,ब्रिज सोनी जी, राकेश मल्लाह जी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button