शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महंगाई चौपाल में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी

शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महंगाई चौपाल में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेसी कांग्रेस भवन से पदयात्रा कर गोल बाजार में लगाया महंगाई चौपाल पंपलेट बांट पेश किया गया महंगाई का तुलनात्मक आंकड़ा*..
मुंगेली ;-जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक आयोजित की गई ।बैठक के बाद जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारती राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश काग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मुंगेली में महंगाई चौपाल लगाकर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दोपहर 2:00 बजे पड़ाव चौक स्थित कांग्रेस भवन से यह महंगाई चौपाल यात्रा शुरू की गई जहां यात्रा के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने व्यापारियों और राहगीरों को पंपलेट बांटकर केंद्र सरकार और महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई महंगाई चौपाल यात्रा जब गोल बाजार पहुंची तो वहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और महंगाई के विरोध में जमकर आक्रोश जताया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार सबक सिखाने की अपील की गई।
महंगाई चौपाल में छाया विधायक राकेश पात्रे केंद्र सरकार के बेतहाशा महंगाई के विरोध में जमकर बरसे। कांग्रेस ने जो छत्तीसगढ़ प्रदेश जनता से चुनाव के पहले वादे किए थे उनमें से 36 में से 32 वादे पूर्ण कर लिए हैं जिसमें बचे हुए वादे जल्द पूरे कर लिए जाएंगे कहा। उन्होंने कहा कांग्रेस जो वादा करती है उसे जरूर पूर्ण करती है।जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने अपने शहरी क्षेत्रों में हाट बाजार स्थल में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल मुंगेली विधानसभा की शहर के चौक चौराहों पड़ाव चौक बलानी चौक गोल बाजार में लोगों को बढ़ती हुई महंगाई से आमजन को राशन सामग्री गैस दूध डीजल पेट्रोल खाद्य सामग्री अन्य और बढ़ती महंगाई से अवगत कराया गया जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस एवं शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम मुंगेली नगर हॉट बाजार में लोगों को बढ़ती महंगाई के आमजन को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैंस पूर्व प्रत्याशी राकेश पात्रे श्याम जायसवाल स्वतंत्र मिश्रा दिलीप बंजारे रूप लाल कोसरे सोमवर्मा संजय यादव अरविंद वैष्णव संजय जयसवाल एजाज खोखर मंजू शर्मा रोहित शुक्ला प्रभु मल्हा कौशल सिंह क्षत्रिय अभिलाष सिंह रामचंद्र साहू, राजा ठाकुरजाहिदा बेगम जागेश्वरी वर्मा संजय सिंह ठाकुर ललिता सोनी नूरजहां बेगम रामकुमार साहू मकबूल खान ग्वाल दास अनंत लखन कश्यप संजय चंदेल राजेश छेदइया सूर्यपाल गर्ग मनोज सोनकर आरिफ खान श्रीनिवास ठाकुर सूरज यादव शिवम जायसवाल इंद्रजीत कुर्रे नौशाद खान असद खोखर राजा मणिक गौरव जैन जय सोनी निधि सिंह एहशान अली विनोद राय सागर नावेद रजा संपत जायसवाल रोहणी यादव सरोजिनी ठाकुर शेख शकूर मोहम्मद राजू साहू दुर्गेश साहू नवीन साहू जलेश यादव रमेश राजपूत आयुष ठाकुर उपस्थित रहे ।