कलेक्टर श्री महोबे के निर्देशानुसार 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए चलाया जा रहा सघन अभियान
मोबाइल के मोह से बच्चों को बचाने जागरूकता अभियान
कलेक्टर श्री महोबे के निर्देशानुसार 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए चलाया जा रहा सघन अभियान
कवर्धा, 25 अगस्त 2022। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाईल्ड लाईन द्वारा कार्ययोजना अनुसार संयुक्त टीम बनाकर जिले के देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान एवं पुर्नवास, बच्चों को नशे की लत से बचाव, भिक्षावृत्ति रोकथाम सड़क जैसे स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हांकन, बच्चों को मोबाईल के मोंह से बाहर लाने का प्रयास एवं सघन कोरोना टीकाकरण के लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
विकास खण्ड बोड़ला के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त दल द्वारा सघन भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। शिक्षा विभाग के श्री हरि कृष्ण नायक सहायक विकासखण्ड अधिकारी एवं प्राचार्य श्री अश्वनी सोनी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूल से समन्वय कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूल, शासकीय हाई स्कूल अमलडिहा, पूर्व माध्यमिक शाला रेंगाखार खुर्द में संयुक्त टीम द्वारा जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सत्यनारायण राठौर ने बाल संरक्षण कार्यक्रम मिशन वत्सल्य, बाल अधिकार संरक्षण एवं किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की देखेरख एवं संरक्षण की जरूरतमंद बच्चों के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम के तहत् जिला बाल संरक्षण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, शासकीय बाल गृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, एवं चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 संचालित है जिससे बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पहल से कलेक्टर श्री महोबे के निर्देशानुसार 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये सघन अभियान चलाया जा रहा है अभियान का मुख्य लाईन ‘‘कोरोना के बीमारी म हमर टीका पड़ही भारी‘‘ है टिकाकरण से बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कोरोना जैसे जानलेवा बिमारी से हमारी रक्षा करता है। ।
डीएसपी पुलिस विभाग श्री जयसिंह मरावी ने बच्चों से जुडे़ विभिन्न कानूनों एवं डायल 112 की विस्तृत जानकारी दिए साथ यह भी बताया की वर्तमान समय बच्चों को मोबाईल के प्रति लत लगने की अधिक संभावना है बच्चें अधिक समय मोबाइल में लगे रहने से कम खाते-पीते है व अन्य गतिविधियों में रूची नही लेते है जिससे बच्चों का शरीर कमजोर होने के साथ-साथ दोस्तों के साथ खेलना व घुमना छोड़ देते है जिससे बच्चों को बाहर चीजों व खेलो के बारे में जानकारी नही होती है। मोबाइल देखने से ऑख कमजोर व पढ़ाई में भी कमजोर हो जाते है और इसके बहुत से दुष्परिणाम है बहुत से परिवार साईबर ठगी के सिकार हो रहे है मोबाईल गेम के माध्यम से कई पैरेन्ट्स के बैंक खाता भी खाली हो गये है। उन्होंने इसके दुष्परिणाम से बचने के लिए मोबाईल उपयोग करने का समय निर्धारित कर आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाना चाहिए। संरक्षण अधिकारी संस्थागत क्रांती साहू ने दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी तथा सड़क जैसी स्थिति में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिवारों की पहचान एवं उनके पुर्नवास के लिए अभियान चलाया जा रहा है की जानकारी दिया। श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता ने बच्चों में बड़ रहे नशे की लत व भिक्षावृत्ति रोकथाम के बारे में बताते हुए ‘‘बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दे‘‘ का नारा लगवाया। इसी क्रम अविनास ठाकुर परामर्शदाता ने बाल विवाह रोकथाम के बारे विस्तुत रूप से बताते हुये बाल विवाह से होने वाले हानी एवं दुष्परिणाम की जानकरी दी। श्रीमती नितिन किशोरी वर्मा आउटरिच वर्कर बाल अधिकार संरक्षण की विस्तुत जानकारी दिया। श्रीमती श्यामा धुर्वे आउटरिच वर्कर ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी देते हुए गुडटच बेडटच के बारे में बताया। लवली दास टीम मेंम्बर ने राष्ट्रीय इमर्जेंसी चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 टोल फ्री नंबर की जानकारी दिया। कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।