*प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के उपसंचालक किशन टंडन क्रांति को नोएडा इंटरनेशनल द्वारा समाजशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि ससम्मान दी*
गर्वित मातृभूमि (बिलासपुर/मस्तुरी) – प्रदेश भर में रिश्तेदारों परिवार जनों सामाजिक प्रबुद्ध व्यक्तियो ने हर्ष जाहिर कर प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के उपसंचालक किशन टंडन क्रांति को नोएडा इंटरनेशनल द्वारा समाजशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। वे मस्तूरी निवासी स्व. राम खिलावन टंडन एवं मोगरा देवी के सुपुत्र हैं।किशन टंडन क्रांति वर्तमान में छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष भी हैं। उनके अब तक कविता, गजल, लघुकथा, कहानी, उपन्यास इत्यादि विधाओं में 29 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा उन्हें दर्जन भर से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं अलंकरण प्राप्त हो चुके हैं।
किशन टण्डन क्रान्ति की इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों के अलावा छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के डॉ. गोवर्धन मार्शल, ज्ञानी लहरे, गणेश्वर आजाद, डॉ. श्यामा कुर्रे, कौशिल्या खुराना, डी.एल. भास्कर(व्याख्याता)
अश्वनी कोसरे ‘प्रेरक’, जुगेश बंजारे ‘धीरज’, एडवोकेट मणिशंकर दिवाकर, सुरजीत टण्डन, डॉ. दुर्गा मेरसा,अश्वनी कुमार दिवाकर,जे.पी. डहरे, बूँदराम जांगड़े, आशा भारद्वाज, दिलीप कुमार खोटे, कमलेश ढिन्ढे, वेदराम जाटवर वेदांज ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे,
इत्यादि कलमकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना भी की है तिलक तनौदी, रमेश टण्डन , रमेश कुमार भास्कर रसिय्यार व ओमप्रकाश पात्रें, रामकुमार जोशी(अधिवक्ता)
गोकुल प्रसाद बंजारे, अमीन बंजारे, उमाशंकर दिवाकर (पत्रकार), हलधर प्रसाद दिवाकर, राजेश कुमार मिरी
(अधिवक्ता),मनोज कुमार घृतलहरे, महेंद्र प्रताप सिंह, सुर्यदेव टोण्ड्रे, आशीष कुमार जोशी, कोमल मानदेव,(अधिवक्ता) गणेश मिरे महंत, तोईल दास बारले, प्रभुराम दिवाकर, डां.सरजू प्रसाद दिवाकर, मुलचंद दिवाकर, सेवक दिवाकर, महेश दिवाकर, महेंद्र दिवाकर, अनील दिवाकर, अजय दिवाकर,
व अन्य सभी साथियों ने उनके उज्जवल भविष्य सुखद मनोरम हो और भविष्य में अनेकों बड़ी उपलब्धियाॅं हासिल हो ऐसी हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दियें यह जानकारी मणीशंकर दिवाकर अधिवक्ता (प्रदेश कार्यकारिणी) ने दी।