छत्तीसगढ़

किशन टंडन क्रांति” को छत्तीसगढ़ कलाकार संघ ने दिया बहुत बहुत बधाई।

“किशन टंडन क्रांति” को छत्तीसगढ़ कलाकार संघ ने दिया बहुत बहुत बधाई।

हमारे छत्तीसगढ़ के जाने माने रचनाकार वह छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के उपसंचालक किशन टंडन क्रांति जी को नोएडा इंटरनेशनल द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई उसके लिए छत्तीसगढ़ कलाकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम दिवाकर ,प्रदेश संयोजक श्री पुकराम साहू ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बलवीर गजानंद स्वाभिमानी,व प्रदेश महासचिव श्री रघुलाल राठिया जी ने मस्तूरी निवासी स्व. श्री राम खिलावन टंडन एवं श्रीमती मोगरा देवी के पुत्र श्री किशन टंडन क्रांति जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं दिया। और नोएडा इंटरनेशनल को भी बहुत बहुत धन्यवाद दिया कि छत्तीसगढ़ के हीरे को परखने की आप में विशेष कला हैं इस लिए।छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति पर अपना ध्यान केंद्रित करने की आग्रह किया श्री टंडन जी को, और अब तक की कविताएं, गीत, गजल, कहानी, उपन्यास इत्यादि विधाओं में 29 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं श्री टंडन जी को, और दर्जन भर से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं अलंकरण प्राप्त हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button