Uncategorized

*जिले में अब तक 6 लाख 70 हजार 844 लोगों को लगा प्रथम डोज*

*आम नागरिकों से बूस्टर डोज लगाने की अपील*

 

बेमेतरा:- बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला, नवागढ़, साजा एवं बेमेतरा में 16 जनवरी से 22 अगस्त 2022 तक हेल्थ केयर वर्कर समूह के 5631, फ्रंट लाइन वर्कर समूह के 3490, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग समूह के 41267, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग समूह के 43282 एवं 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग समूह के 501270 एवं 60 वर्ष से अधिक के 75904 लोगों को कोविड टीका का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह हेल्थ केयर वर्कर समूह के 5548, फ्रंट लाइन वर्कर समूह के 3312, 12 से 14 वर्ष आयु समूह के 29133, 15 से 17 वर्ष के आयु समूह के 36258, 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग समूह के 416222 एवं 60 वर्ष से अधिक 62297 लोगों को कोविड टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह हेल्थ केयर वर्कर समूह के 4773, फ्रंट लाइन वर्कर समूह के 3031 एवं 18 वर्ष से अधिक 116400 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया जा चुका है।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने आम नागरिकों से अपील किए हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। जिन पात्र लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाएं है वे अवश्य लगवाएं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सेनेटाईजर का उपयोग करें। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक ऐहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button