बाबा ताजुद्दीन के उर्सपाक में नागपुर भेजी गई मुरादों की चादर
भिलाई। हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह नागपुर का 100 वां उर्स पाक 25 अगस्त से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां ताजबाग नागपुर में पूरी कर ली गई है। इसी सिलसिले में भिलाई में हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति कैंप-1 भिलाई की जानिब से अकीदतमंदों की मुरादों के साथ चादर पेश की जा रही है। जिसके लिए सोमवार 22 अगस्त को कैंप-1 भिलाई बाबा ताज के आस्ताने ताज दरबार में अकीदतमंद इक_ा हुए। इस दौरान भिलाई वासियों की खुशहाली के लिए सभी की मुरादों को साथ लेकर हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया रहमतुल्लाह अलैह के नागपुर स्थित आस्ताने पर पेश की जाने वाली चादर को खूब सजाया गया
और ताज बाग नागपुर जाने की तैयारियां पूरी की गई। इस मौके पर बाबा ताज के भिलाई आस्ताने पर चादर पोशी भी की गई और बाबा को लोभान पेश की गई। इसके बाद फ़ातिहा दिलाई गई और शरीक हुए लोगो के लिए खुशहाली की दुआएं की गई। आखिर में बाबा को सलाम पेश किया गया। इसके बाद हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया सेवा समिति भिलाई की जानिब से रखे गए लंगर में जायरीन शामिल हुए।
\
इस मौके पर ताज अंजुम ताजी,मिर्जा मुकीम बेग,हुसैन अली,संतोष शर्मा,सैयद मंजूर अली, सैयद शब्बीर अली,हज्जन कहकशां अंजुम,पिन्टू बर्मन,फहीम खान,संतोष मालिक,शहजाद अली, जानिसार अख्तर और चाँद अली सहित कई लोग मौजूद थे।