कवर्धा

विकासखंडों के जनपद पंचायत कार्यालय में लगाया जा रहा विकासखंड स्तरीय जनचौपाल

विकासखंडों के जनपद पंचायत कार्यालय में लगाया जा रहा विकासखंड स्तरीय जनचौपाल

जनचौपाल प्रति सप्ताह सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक सहसपुर लोहारा में मंगलवार, कवर्धा में शुक्रवार और पंडरिया में गुरूवार को होगा आयोजित

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के पहल पर जन सामान्य की शिकायतों और समस्याओं के निराकण के लिए लगाया जा रहा विकासखंड स्तरीय जनचौपाल

कवर्धा, 23 अगस्त 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के पहल पर जन सामान्य की शिकायतों और समस्याओं के निराकण के लिए विकासखंड स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने जनचौपाल के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। इसी क्रम में आज विकासखंड सहसपुर लोहारा के जनपद पंचायत में विकासखंड स्तरीय जनचौपाल लगाया गया। जहां 6 आवेदन प्राप्त हुए। जन चौपाल में कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी सहित संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा विकासखंड स्तरीय जनचौपाल के लिए स्थान और समय निर्धारित किया गया है। विकासखंड सहसपुर लोहारा में जन चौपाल प्रति सप्ताह (शासकीय अवकाश को छोड़कर) जनपद पंचायत कार्यालय में मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगा। इसी तरह विकासखंड कवर्धा में जन चौपाल प्रति सप्ताह (शासकीय अवकाश को छोड़कर) जनपद पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगा। विकासखंड पंडरिया में जन चौपाल प्रति सप्ताह (शासकीय अवकाश को छोड़कर) जनपद पंचायत कार्यालय में गुरूवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगा।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में क्षेत्रीय जनसमस्याओं के ठोस समाधान के लिए जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। यह जन चौपाल विकासखण्ड के जनपद कार्यालय पर आयोजित हो रहे है। जनचौपाल को संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा लिया जा रहा है। जनचौपाल में एसडीएम के अलावा जनपद पंचायत सीईओ के अलावा विकासखण्ड स्तरीय के सिंचाई, पीएचई, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और सहित अन्य महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री महोबे द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, पीजीएन जन शिकायत, पीएमओ पोर्टल, पीजी पोर्टल, जन शिकायत, जन चौपाल के आवेदनों का लगातार समीक्षा की जा रही है और इसका निराकरण किया जा रहा है। राजस्व सहित जिला के विभिन्न विभागों द्वारा आवेदनों का निराकरण त्वरित रूप से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जन चौपाल में प्राप्त 1 हजार 257 प्राप्त आवेदनों में 1 हजार 198 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इसी प्रकार पीजीएन जन शिकायत में प्राप्त 1 हजार 40 आवेदनों में 967 आवेदन का निराकरण, पीएमओ पोर्टल में 251 में 238 आवेदन, जन शिकायत में प्राप्त 893 आवेदनों में 817, ई समाधान में 64 आवेदनों में 57 आवेदन, जन चौपाल में 1 हजार 44 आवेदनों में 887 आवेदन का निराकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही जिले में जनसामान्य के मांगों, शिकायतों और समस्याओं का निराकरण करने वनांचल क्षेत्र के ग्रामों में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर सिंघनपुरी में 496 आवेदन, तारेगांव जंगल में 343 आवेदन, चिल्फी में 344 आवेदन और रेंगाखार कला में 697 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण योग्य आवेदनों का विभाग द्वारा स्थल पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का निराकरण भी किया जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button