Uncategorized
दुर्ग लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद प्रत्यासियों के नाम पर चर्चा शुरु
दुर्ग लोकसभा के सासद ताम्रध्वज साहू के इस्तीफा देने के बाद सासद का पद रिक्त हो गया । जिसका चुनाव मई 19 में होगा । बताया जाता है कि मार्च में उक्त चुनाव हेतु आचार संहिता लग जायेगा। शासन स्तर पर इसकी तैयारी सुरु हो गई है। बताया जाता है कि अभी से कांग्रेस व भाजपा की ओर से नाम उभरने लगे है। दुर्ग लोकसभा सदस्य हेतु भाजपा की ओर से पूर्व ससदीय सचिव विजय बघेल, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, पूर्व मंत्री जागेस्वर साहू व भाजपा नेता मोतीलाल साहू के नामों की चर्चा है। कांग्रेस में सासद प्रत्यासी हेतु राजेन्द्र साहू, जितेंद्र साहू, केशव बंटी हरमुख व पूर्व विधायक श्रीमतीं प्रतिमा चन्द्राकर के नामों की चर्चा है । छग जनता कांग्रेस की ओर से निकुम की माता जी व प्रकाश देशलहरा के नामों की चर्चा हो रही है।