छत्तीसगढ़

गरीबों को मिलने वाला पीडीएस के राशन की कालाबाजारी जोरो पर

गरीबों को मिलने वाला पीडीएस के राशन की कालाबाजारी जोरो पर

 

 

राजा ध्रुव।बस्तर/जगदलपुर- ​जिले में राशन के अनाज की कालाबाजारी फिर से चरम पर पहुंच गई है। गरीब जनता को कम दाम में राशन का अनाज पहुंचाने की जिम्मेदारी जिनको दी गई है वही लोग अनाज की कालाबाजरी को हवा देने का काम कर रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक

दलाल सक्रिय हैं आपको बता दे छत्रपति शिवाजी वार्ड क्रमांक 35 के शासकीय उचित मूल्य दुकान की संचालक ने साठ गांट कर दलाल को दिन दहाड़े ही चावल की बोरी लदकर गाड़ी में ले जाते हुई । दलाल गरीबों को बांटा जाने वाला चावल, कुछ मुनाफाखोरों के लिए मोटी कमाई का जरिया बन चुका है। राशन संचालक को पूछे जाने पर राशन कार्ड धारी बता कर गुमराह करती है ।

 

अगर राशन कार्ड धारी होते तो दलाल चावल भरकर गाड़ी से भाग नहीं जाते । क्या कालाबजारी कि नजर गरीबों का निवाले पर है । अब देखना यह है खाद्य नागरिक आपूर्ति कितना लगाम लगा पाती है। वार्ड वासी का कहना है हमेशा ही राशन संचालक कई दफा चावल से लेकर मिट्टी तेल का कालाबजारी करते है। खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव का कहना है कि अभी जांच चल रही है।अगर यह धोखाधड़ी से या सरकारी राशन को गलत तरीके से बेचा जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button