सरस्वती शिशु मंदिर नैला में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जांजगीर चांपा -नगर के प्रसिद्ध विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर नैला में 20 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई । उक्त कार्यक्रम में अतिथि एवं निर्णायक के रूप में व्याख्याता संतोष कश्यप ( डाइट जांजगीर ) , सेवानिवृत्त प्राचार्य संतोष दुबे , शिक्षक रूपेश कटकवार , विद्यालय समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा , उपाध्यक्ष ऋषि टहलानी , व्यवस्थापक मन्मथनाथ शर्मा , कोषाध्यक्ष अरुण झाझड़िया , सह सचिव संतोष उपाध्याय समिति सदस्य श्री गोविंदराम सोनी , कैलाश बसईवाल , बलदेव प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे । , कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर श्री कृष्ण जी की मूर्ति का पूजन कर किया गया । तत्पश्चात राधा कृष्ण झांकी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें कक्षा अरुण से कक्षा षष्ठ के 96 भैया बहन कृष्ण राधा के रूप में सजकर , झांकी में भाग लिए । प्रतियोगिता का निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के परिणाम के पश्चात विजेता भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया , साथ ही कक्षा पंचम , दशम एवं द्वादश की बहनों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया , जिसकी उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहना की । प्राथमिक विभाग , माध्यमिक विभाग एवं उच्चतर विभाग के भैय्या बहनों ने पिरामिड बनाकर मटका फोड़ किये । मंच संचालन आचार्या श्रीमती सुप्रिया शुक्ला एवं आचार्य अविनाश राठौर ने किया । इस कार्यक्रम में अभिभावक बन्धु , भगिनी , भैया बहन उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में ( आंख बंद डंडे से मटका फोड़ ) प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें आचार्य बंधु भगिनी विद्यालय समिति के पदाधिकारी भाग लिए । उक्त समस्त कार्यक्रम , प्रतियोगिता को संचालित कराने में विद्यालय