Uncategorized

रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की अनियमितताओ को देख भडके कोटा एसडीएम, तहसीलदारा को समय समय पर निरिक्षण करने के दिए निर्देश

रतनपुर – सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे औचक निरिक्षण करने पहुंचे कोटा एसडीएम सूरज साहू ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की अव्यवस्था को देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त की कोरोनावैक्सीन महाअभियान का कार्य जहां सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे बंद मिला वही

आवश्यक कार्यालयीन रजिस्टर भी एसडीएम के मांगे जाने पर विलंब से दिखाया गया ड्यूटीरत डाक्टरो व कर्मचारियो की सूची चस्पा करने को कहा गया अव्यवस्थित सामुदायिक केन्द्र मे कोटा एसडीएम ने व्यवस्था सुधार करने के कडे निर्देश दिए साथ ही रतनपुर तहसीलदार प्रकाश साहू को समय समय पर स्वास्थ केन्द्र के निरिक्षण करने के लिए निर्देशिक किया औचक अवलोकन पर पहुंचे एसडीएम ने अस्पताल मे भर्ती हुए मरीजो का हालचाल जाना और अस्पताल की व्यवस्था को सुधरने कड़े निर्देश दिए।

*महिला प्रसाधन का दरवाजा मिला टूटा हुआ*

सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के महिला प्रसाधन का दरवाजा टूटा हुआ मिला जिसको देख कोटा एसडीएम वहां उपस्थित कर्मचारियो पर बिफरे दिखे व नया दरवाजा लगाने का निर्देश दिए

Related Articles

Back to top button