*खैरखूंट के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चलाया सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान.. बच्चो को दी ये जानकारी*
रायपुर:- राजधानी रायपुर में इन दिनों एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वही रायपुर के विभिन्न विद्यालय में सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रायपुर के खैरखुंट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सायबर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे प्रवक्ता एवम प्रभारी ज्योतिष कुमार छत्तीसगढ़ योग आयोग की उपस्थिति में थाना प्रभारी शीवेंद्र राजपूत के निर्देश पर पुरी टीम द्वारा आज विभिन्न स्थानों में लोगों को जागरूक करने में लगे हुए है। स्कूल, कॉलेज, बाजार, स्टाल, के मध्यम से जागरूकता अभियान चला रही है। जिसके जरिए बच्चों को हो रहे सायबर क्राइम से बचने के उपाय बताए जा रहे है। बता दें कि, साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ता ज्योतिष कुमार, जनपद सदस्य रतनचंद निषाद, भरत वर्मा, स्वरूपचंद लदेल प्रधान पाठक, निरीक्षक शिवेंद्र राजपूत, सब इंस्पेक्टर विक्रांत सिंह, प्र आर रविशंकर निषाद, आरक्षक मुकेश सोनी के द्वारा अभियान चलाया गया।