बैगलेस डे पर तागा हायर सेकण्ड्री मे हुआ मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन, बालक बालिका वर्ग मे हुई प्रतियोगिता
जांजगीर- शा हायर सेकण्ड्री तागा मे बच्चे राधा कृष्ण के रूप मे सज संवर कर मनमोहक झाकी व नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया शनिवार को बैगलेस डे के दिन शिक्षक शिक्षिकाओ ने मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन शाला प्रांगण मे कराया जिसमे करीब बीस छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया जिसमे बालिका वर्ग से कक्षा ग्यारहवी की कुमारी कामिनी व बालक वर्ग से कक्षा नौवी का नवीन प्रथम स्थान प्राप्त किए हर्षोल्लास के साथ मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! चाकलेट व टाफी से भरे मटकी को शाला प्रांगण के मंच पर लटका कर डंडे से बच्चो को मटकी फोडने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमे बैगलेस डे पर बच्चो ने मटकी फोड प्रतियोगिता का आन्नद उठाया इस प्रतियोगिता के प्रभारी अपराजिता सिंह व रामनाथ खरे ने बताया की मटकी फोड प्रतियोगिता के लिए बच्चे उत्साहित थे साथ ही साथ गीत संगीत व नृत्य के साथ जुडकर बच्चो ने कार्यक्रम मे उत्साह से भाग लिया इस मौके पर व्याख्याता रामनाथ खरे अपराजिता सिॆह के साथ सभी शिक्षिकाओ ने समूह के साथ कृष्ण गीतो की प्रस्तुति की जिसका सभी ने तारीफ किया इस अवसर पर श्रीमती आर पाण्डेय ,डाँली साहू ,द्रौपदी मानिकपुरी ,प्रिती पाण्डे ,अनामिका तिवारी ,अपराजिता सिॆह व्ही पी कश्यप एल पी पाण्डे शांति साहू फणेन्द्र कौशिक ,बसंत मरकाम ,अँजली सिंह ,पदमिनि शर्मा नेतराम टैगोर का विशेष योगदान रहा