Uncategorized

अब छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी माध्यम कॉलेज की घोषणा सराहनीय है भूपेश बघेल जी को आभार – पुनेश्वर लहरे

रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना के बाद अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय का संचालन सरकार करेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं जिसका एनएसयूआई ने जमकर सराहना करते हुए , स्वागत किया है ।

NSUI छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार व्यक्त करते हुए कहा मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छात्रों के हित में छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध रूप से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया है यह सराहनीय है इससे मध्य और गरीब वर्ग के काबिल छात्रों को पढ़ाई के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने नहीं होगे । इस निर्णय से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य में ही अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी। प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कालेज खोले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button