छत्तीसगढ़

कृष्ण जन्मोत्सव व विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया_सुमीत*

 

*कृष्ण जन्मोत्सव व विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया_सुमीत

 

 

*पंडरिया_ भगवान श्री के जन्मोत्सव में कल पूरा नगर भक्ति के रस में डूबा रहा साथ ही हिंदुत्व के लिए कार्य करने वाला संगठन विश्व हिंदू परिषद का भी का कल स्थापना दिवस था, जिसके उपलक्ष्य में बजरगदल पंडरिया द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम नगर के भजन मंडलियों को आमंत्रित करके रखा गया था, जिससे मोहल्ला प्राचीन भाडी मंदिर दिनभर भक्ति में डूबा रहा गायन वादन नृत्य से माहोल बना हुआ था,हर वर्ष की भांति रात्रि में जन्मोत्सव कार्यक्रम व प्रसाद वितरण किया गया,नगर व मोहल्ले के युवक युवतियों भी उपस्थित होकर इस आयोजन में भाग लिया,वही ग्राम दलपुरवा में भी अजय यादव पूरी टीम बजरगदल द्वारा इस विशेष दिन को पूजन भजन प्रसाद वितरण के साथ मनाया गया गांव भर में ये उत्सव धूम धाम से मनाया गया साथ ही विकास खंड के अलग अलग गांव में यह कार्यक्रम भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ*

Related Articles

Back to top button