*कलेक्टोरेट मे ली गई भावनात्मक एकता और सद्भावना दिवस की शपथ*
बेमेतरा:- देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर गुरुवार को शाम 4ः30 बजे कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टोरेट बेमेतरा के अधिकारी, कर्मचारियों ने भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा सभी प्रकार के मतभेद सुलझाने की प्रतिज्ञा ली। अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई। प्रतिज्ञा में कहा गया है कि “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूॅं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भातरवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मद्भेद बातचीत और संवैधानिक मध्यमों से सुलझाऊँगा/सुलझाऊँगी। इस अवसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा लीना मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, जिला जनसंपर्क अधिकारी सीएल लोन्हारे, जिला आबकारी अधिकारी सौरभ बक्शी, कलेक्टोरेट कार्यालय अधीक्षक पवन सिंह परमार, संतोष नामदेव, कैलाशनाथ साहू, लाल सिंह ठाकुर, कैलास पड़ौदी, जितेन्द्र साहू, हेमंत कुमार खरे, धनेन्द्र मारकण्डे, सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि राज्य शासन के निर्देश पर 19 एवं 20 अगस्त 2022 को शासकीय अवकाश होने के कारण गुरुवार को यह शपथ ली गई।