छत्तीसगढ़

कोविड टीकाकरण महाभियान: 20 एवं 21 अगस्त को जिले में 1 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने की तैयारी

कोविड टीकाकरण महाभियान: 20 एवं 21 अगस्त को
जिले में 1 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने की तैयारी

बिलासपुर,
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग एक और बड़े स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए महाभियान 20 एवं 21 अगस्त को चलाने जा रहा है। दो दिनों में 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिरक्षा प्रणाली को अतिरिक्त ताकत देने के लिए बूस्टर डोज पर इस अभियान में विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह महाभियान शहरी एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज इस संबंध में बैठक ली। उन्होंने वर्गवार तैयार की गई सूक्ष्म कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स से भी इस अभियान के लिए मदद लेने की बात कही। नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में हर वार्ड में घर-घर जाकर दस्तक दी जायेगी। टीकाकरण अभियान से संबंधित पर्चाें का वितरण किया जाएगा। 20 अगस्त को 361 स्थानों पर 62 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार 21 अगस्त को 315 स्थानों पर 62 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने इस टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने के लिए पात्रता अनुसार टीका लगवाने की अपील लोगों से की है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button