*ग्राम मौहाभाठा में गाजरघास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया*
*बेमेतरा -:* कुमारी देवी चौबे शासकीय कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मोहगांव साजा में रावे के छात्र-छात्राओं द्वारा 16-22 अगस्त तक गाजरघास उन्मूलन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बी.एस.सी. कृषि (आनर्स) चतुर्थ वर्ष के (रावे) छात्र-छात्राओें के द्वारा गांव में फैले गाजरघास का उन्मूलन किया गया तथा साथ ही इसके हानिकारक प्रभाव व रोकथाम के बारे में गांव के लोगों को अवगत कराया गया। गाजरघास के लगातार संपर्क में आने से डर्मेटाइटिस, एलर्जी, बुखार व दमा आदि बिमारी का खतरा बना रहता है तथा इसको खाने से पशुओं में अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होते है। इसका उन्मूलन भौतिक, रासायनिक एवं जैविक विधि से किया जा सकता है। गाजरघास के नियंत्रण के लिए ग्लाइफोसेट खरपतनाशी दवा को जल में घोलकर फूल आने सेे पहले छिड़काव कर देना चाहिए व चरोटा, गेंदा जैसे कुछ पौधो की बुआई मानसून से पहले करने पर गाजरघास ग्रसित क्षेत्र का प्रसारण कम होता है। इस कार्यक्रम में डॉ. हेमन्त कुमार जागड़े एवं डॉ. रेवेन्द्र कुमार साहू उपस्थित थे।