छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेंगू की रोकथाम के लिये बनाई कमेटी

भिलाई । निगम की टीम भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के साथ मिलकर टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण उन्मूलन का सयुक्त अभियान आज मंगलवार से शुरु किया गया। जिलाधीश अंकित आनंद एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम की टीम ने बी.एस.पी. क्षेत्र में डेंगू नियंत्रण बचाव एवं उन्मूलन के लिए घर-घर जाकर टेमीफास् का वितरणकर आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों में मेलाथियान का स्प्रे, मलेरिया आयल का उपयोग एवं जन जागरूकता अभियान चलाया।

दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद स्वयं कई घरों में जाकर वहांँ के रहवासियों से टेमीफास् बॉटल प्राप्ति की जानकारी लिए तथा इसके उपयोग के लिए उन्होंने लोगों को बताया कि किस प्रकार से सावधानीपूर्वक टेमीफास् को प्रयोग करना है तथा उन्होंने मच्छरों के लार्वा प्रति सचेत रहने, उत्पन्न न होने देने, विभिन्न पात्रों में पानी जमा न होने देने से संबंधित जानकारी प्रदाय की व बी.एस.पी. प्रबंधन के साथ निगम की टीम को डेंगू नियंत्रण के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button