*विश्व मच्छर उन्मूलन दिवस 20 अगस्त को*
*बेमेतरा -:* राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 अगस्त 2022 को विश्व मच्छर दिवस मनाया जायेगा। मच्छर दिवस में मच्छर जनित रोग मलेरिया, डेंगू चिकुनगुनिया, फाइलेरिया एवं जापानीज इन्सेफिलाइटिस के उन्मुलन को ध्यान में रखते हुए प्रचार-प्रसार निम्नानुसार किया जायेगा। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती ज्योति जसाठी ने बताया कि सभी स्तर पर मच्छर जनित रोगों के उन्मूलन हेतु प्रचार-प्रसार किया जावेगा। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति या महिला आरोग्य समिति के सदस्यों के माध्यम से समुदाय में मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु संदेश प्रचार किया जावेगा। विकासखंण्ड स्तर पर बैनर का प्रदर्शन किया जावेगा। जिला/विकासखंड स्तर पर यथासंभव स्कुलों द्वारा वर्तमान में संचालित ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन कक्षा के माध्यम से मच्छर नियंत्रण व वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा दी जावे। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर यथासंभव ऑनलाईन कार्यशाला व अर्न्तविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया जावे। वाट्सअप/टेलीग्राम/फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता किया जावे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्षेत्र में साफ-सफाई गतिविधि किये जाने हेतु समुदाय में संदेश दिया जावे। सामान्य मच्छरदानियों का डेल्टामेथ्रिन 2.5 प्रतिशत से संसक्तिकरण किया जावे। स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं नारेलेखन अनिवार्यतः करवाया जावे। मच्छर स्रोत नियंत्रण गतिविधि को विशेष अभियान के रूप में करने साथ ही प्रति सप्ताह निरंतर किया जाये, जिसके अंतर्गत समस्त पानी के कंटेनरों को खाली किया जाने एवं घर में तथा साफ-सफाई अभियान के रूप में किये जाने हेतु लोगों को जागरूक किया जावे। नगरीय निकायों/ग्राम पंचायतों के अमले के साथ समन्वय कर पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेगे साथ ही सामुहिक प्रयासों के माध्यम से स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मच्छर के ब्रीडिंग स्रोतों में कमी संबंधी गतिविधियां एवं पर्यावरण स्वच्छता के संबंध में संबंधित विभागों जैसे शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, नगर निगम/नगर पालिका स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचायतों के साथ अंर्तविभागीय समन्वय स्थापित कर आवश्यक गतिविधियों का संपादन किया जाना चाहिए।