*कृष्ण जन्माष्टमी पर जिले के नगरीय निकाय में विकसित होंगे कृष्ण कुंज*
*बेमेतरा -:* कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने नगरीय निकाय के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को 19 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जिले के नगरीय निकाय में कृष्ण कुंज के अन्तर्गत वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रत्येक नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज विकसित करने के निर्देश दिए गए थे। कृष्ण कुंज में कदम, बरगद, पीपल और नीम के पौधे का रोपण किया जायेगा। बेमेतरा शहर के मोहभट्ठा वार्ड में कृष्ण कुंज के तहत पौधारोपण किया जायेगा। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में कृष्ण कुंज नाम से वन विभाग द्वारा गार्डन विकसित किया जाना है। जिसका शुभारंभ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर की जाएगी। इसके लिए जिले सभी नगरीय निकायों में भूमि का चिह्नांकन कर लिया गया है। कृष्ण कुंज में वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाति के छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे पौधे के संरक्षण और विकास के साथ ही नगर वासियों को स्वच्छ वातावरण में घूमने-फिरने और आराम करेने की सुविधा मिलेगी।