हमारे बुजुर्गों की कुर्बानी के बदौलत आजाद हुआ है देश-पूर्व मंत्री कुरैशी
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एचएससीएल कॉलोनी सेक्टर-6, ओवरब्रिज पावर हाउस के नीचे शहीद इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा एवं स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर जी रिक्शा स्टैण्ड, गांधी चौक, केम्प-1 पोटटू श्रीरामलू की प्रतिमा एवं मेटाडोर स्टैण्ड में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बी डी कुरैशी ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले भगत सिंग, चंद्रशेखर आजाद, लोकमान्य तिलक, बालगंगाधर तिलक, सुभाषचंद्र बोस, मोतीलाल नेहरू, अबुल कलाम आजाद, को याद करते हुए कहा कि आज देश के आजादी के खूली हवा में जो हम सांस ले रहे है इन्हीं महापुरूषों के बदौलत है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, श्रीमति इंदिरा गांधी ने अपने कुशल नेतृत्व में आज देश में जो चकाचौंध कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम देख रहे है आजादी के बाद इन महान महापुरूषों के बदौलत देश की आर्थिक उन्नति दिन-पर-दिन हो रही है।
कार्यक्रम में समयलाल साहू, शाहिद, संजय लाखे, सज्जन प्रसाद दिक्षित, अब्दुल कादिर सिद्धिकी, प्रमोद प्रभाकर, नईम बेग, फैयाज अहमद, जायसवाल, अब्दुल तहुर पवार, सत्यनरायण गुप्ता, जोगाराव, अरूण सिंह, मेरिक सिंह, रवि मारकंडे, अशोक मारकंडे, प्रदीप महिलांगे, तुलसी साहू, किसाहु देशलहरे, दिलीप साहू, दीपक टंडन, दिनेश टंडन, शंकर साहू, किरेनद्र गायकवाड, ज्योति मित्रो, सूरज कंजारे, धरम टंडन, अजय साहू, तोरण साहू, धर्मेंन्द्र मंडले, राजेन्द्र कांधे, राजा साहू, अरूण साहू, दीपक डहरिया, किहरी रिक्शावाला, योगेन्द्र साहू, बिसाहू देशलहरे, प्रेम, तुलसीराम साहू, रमेश चतुर्वेदी, ओंकार जंघेल, प्रदीप आदि उपस्थित थे।