छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएमएस ने किया भूतपूर्व सैनिकों व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का सम्मान

भिलाई। आजादी का अमृत महोत्सव एवं 76 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यालय में भिलाई के भूतपूर्व सैनिकों व अंर्तराष्ट्रीय खिलाडिय़ों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया एवं ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सब का सौभाग्य है कि हमारे बीच हमारे प्रतिभाशाली पूर्व सैनिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र को अपनी सेवाएं दे रहे हैं हम सबको उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है वे भिलाई के गौरव हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप मे सुनील पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुर्ग के कार्यवाहक ने कहा की आजादी हमें बहुत संघर्ष के पश्चात मिली लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी। आजादी को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपनी आहुति देने की आवश्यकता है। भारत बहुत तेजी से विकसित राष्ट्र बनते जा रहा है हमें इस देश को और शक्तिशाली बनाना है। संघकार्यवाहक सुनील पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने पूर्व सैनिकों व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को प्रतीक चिह्न भेेटकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य, सह सचिव एवं गणमान्य नागरिक गण सैकडो की सख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू द्वारा किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु  ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का भी सम्मान किया

जिसमें कृष्णा साहू पावर लिफ्टिंग के के शर्मा राष्ट्रीय कोच वीएस जोशी राष्ट्रीय टीम में प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु उमेश मिश्रा शारदा गुप्ता, धनंजय चतुर्वेदी, रवि चौधरी राधाकांत पाण्डेय,मोहन दास उमाशंकर चौधरी श्रीनिवास मिश्रा शिव शंकर यादव अजय तमोरिया सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button